Deoghar news : ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते : आरपीएफ ने 12 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

रेलवे सुरक्षा बल ने स्थानीय एनजीओ के सहयोग से ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत मधुपुर स्टेशन से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. सभी नाबालिग मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

By BALRAM | November 17, 2025 8:37 PM

मधुपुर . रेलवे सुरक्षा बल ने स्थानीय एक एनजीओ के सहयोग से ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत मधुपुर स्टेशन से 12 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. बताया जाता है कि सभी नाबालिग लड़कों को आरपीएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू किया. बताया कि सभी बाल श्रमिकों को काम कराने के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन आसनसोल- मुंबई मेल आने से पहले स्टेशन परिसर की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान आरपीएफ व एनजीओ की टीम ने संयुक्त रूप से करीब 12 नाबालिगों को प्लेटफार्म में पाया. आरपीएफ के जांच अधिकारी को देख बाहर काम कराने के लिए ले जा रहे तस्कर – ठेकेदार मौके से एक के बाद एक फरार हो गये. प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन सभी की आयु 14 से 15 वर्ष के बीच है. वे लोग गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा जिले के निवासी है. वे मुंबई के विभिन्न शहरों की ओर जाने की योजना में थे. अभिभावक की अनुपस्थिति और अकेले यात्रा से जुड़े संभावित जोखिमों को देखते हुए आरपीएफ ने बच्चों को तत्काल सुरक्षा में लिया. बताया जाता है कि आवश्यक कानूनी व प्रशासनिक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद सभी नाबालिगों को परामर्श और आगे की देखभाल हेतु चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया. आरपीएफ ने बताया कि स्थानीय एक एनजीओ की टीम सभी बच्चों को साथ लेकर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है