Deoghar news : दुर्गा पूजा को लेकर आरपीएफ ने चलाया विशेष जांच अभियान

जसीडीह आरपीएफ ने मंगलवार को स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया. दुर्गा पूजा को लेकर जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है

By NISHIDH MALVIYA | September 30, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. दुर्गा पूजा को लेकर जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जसीडीह आरपीएफ ने मंगलवार को स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया. अभियान स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, पोर्टिको, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया आदि में चलाया गया. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने किया. इस दौरान आरपीएफ पदाधिकारी व जवान ने यात्रियों के सामान को मेडल डिटेक्टर से जांच पड़ताल की. इसके साथ ही ट्रैक चेकिंग सहित अन्य सामान की भी जांच की. ताकि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध अवस्था में पड़े सामान को नही छूए और कोई भी लावारिश सामान दिखने पर इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मियों को दें. बताया कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. जांच अभियान में एसआइ सुनील कुमार, पीके राव, एएसआइ कुमार साहिल सहित अन्य आरपीएफ कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है