Deoghar news : दुर्गा पूजा को लेकर जसीडीह स्टेशन व ट्रेनों में आरपीएफ ने बढ़ायी सुरक्षा
दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों व प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जसीडीह स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है. आरपीएफ की ओर से सभी जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
संवाददाता, देवघर. दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों व प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जसीडीह स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है. इसे लेकर आरपीएफ की ओर से स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के कोचों तक पैनी नजर रखी जा रही है. पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की है. वहीं सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष जांच अभियान चला रहे हैं, साथ ही संदिग्ध लोगों को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से जांच के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश करने दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती के साथ स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति और सामान पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा यात्रियों को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों या आरपीएफ को देने की अपील की गयी है, साथ ही सामान की रक्षा करने को लेकर जानकारी दी जा रही है, इसके अलावा रेलवे के नंबर 139 के बारे में भी बताया जा रहा है, किसी प्रकार की परेशानी होने पर इस नंबर पर डायल कर सूचित करने को लेकर जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
