Deoghar news : आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद की शराब, उत्पाद विभाग को सौंपा

आरपीएफ सीआइबी आसनसोल की टीम ने मंगलवार की देर रात को हावड़ा-राजेद्रनगर ट्रेन से एक थैला विदेशी शराब बरामद किया. टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त शराब को आरपीएफ को सौंप दिया.

By NISHIDH MALVIYA | August 27, 2025 8:20 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. आरपीएफ सीआइबी आसनसोल की टीम ने मंगलवार की देर रात को हावड़ा-राजेद्रनगर ट्रेन से एक थैला विदेशी शराब बरामद किया. टीम ने जब्त शराब को जसीडीह आरपीएफ को सौंप दिया है. आरपीएफ ने शराब उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार सीआइबी टीम के एएसआइ गोराचंद सोरेन आरपीएफ कर्मी के साथ ट्रेन नंबर 12351 हावड़ा-राजेद्रनगर एक्सप्रेस में यात्री सुरक्षा को लेकर गश्ती कर रहे थे. ़ इसी क्रम में ट्रेन की एस-वन बोगी में एक यात्री ने जानकारी दी कि सीट के नीचे एक लावारिस अवस्था में थैला रखा हुआ है, जिसे टीम ने बरामद कर जांच पड़ताल की तो उसमें काफी मात्रा में शराब मिली. इसके बाद इसकी जानकारी जसीडीह आरपीएफ को दी गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआइ अपूर्व हलदर ने ट्रेन से थैले को लेकर थाना लाया, जहां जांच के दौरान बैग से 47 बोतल बीयर ( शराब ) बरामद की. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5170 रुपये बतायी गयी है. आरपीएफ ने बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया है. आरपीएफ व रेलवे की अन्य सुरक्षा टीम लगातार ट्रेनों में जांच अभियान चला रही है और लगातार शराब की खेप पकड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है