पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
मधुपुर. आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल टीम ने यात्री सुरक्षा के तहत ट्रेन संख्या 13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से एक मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार किया है. यह अभियान मधुपुर और आसनसोल के बीच चलाया गया. बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने त्वरित छापेमारी की. इस दौरान स्लीपर कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा. जब उससे पूछताछ की तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया. तलाशी में एक चोरी हुआ एप्पल आईफोन मिला, जिसके बारे में संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक ढंग से कुछ नहीं बता सका. आरपीएफ ने बताया कि पूछताछ में बिहार के लखीसराय निवासी 23 वर्षीय आरोपी ने रेल यात्रियों की मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की है. उक्त बरामद फोन की आगे की जांच के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
