पैसा तो आता-जाता रहेगा, लेकिन शांति दूसरों की सेवा से मिलेगी : स्वामी निरंजनानंद

रिखियापीठ में अक्षय तृतीया के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 8:31 PM

देवघर. रिखियापीठ में अक्षय तृतीया के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से शुरू हो गया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी की उपस्थिति में तमिलनाडु ललिता महिला समाजम् की दक्ष योगिनियों द्वारा देवी मां की आराधना की गयी है. कन्याओं ने नृत्य से मां दुर्गा की आराधना की गयी. स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि, जीवन में सौंदर्य की अनुभूति गुरु के सानिध्य में होगा. मनुष्य के जीवन में सौंदर्य सिर्फ शरीर से नहीं होता है, सौंदर्य की प्राप्ति सेवा व कर्म से होता है. पैसा तो आता-जाता रहेगा. इस दुनिया में धनी, सफल, प्रतिभावान जैसे कई लोग हैं, लेकिन जीवन में पूर्णता व मन की शांति की प्राप्ति सबको नहीं होती है. जीवन में अशांति भी रहती है.मन की शांति व पूर्णता दूसरों की सेवा व दान से ही मिलेगी. मन की शांति गुरु के साथ सकारात्मक संबंध स्थापित होने के बाद से ही होगी. इससे जीवन का कलेश भी दूर होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के जन्मशताब्दी मनाने के बाद अगला आठ वर्ष संत संबंध वर्ष मनाया जायेगा. गुरु की प्रेरणा से लोगों को जोड़ा जायेगा. अक्षय तृतीया अनुष्ठान पर ग्रामीणों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. कीर्तन में श्रद्धालु खूब झूमे. अनुष्ठान में देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल हुए हैं. उद्योगपति नेस वाडिया भी पहुंचे हैं.

* रिखियापीठ में अक्षय तृतीया पर अनुष्ठान शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version