Deoghar news : सेवा का अधिकार सप्ताह में अब लाभुकों को मिलेगा त्वरित लाभ : बीडीओ

मोहनपुर प्रखंड की बारा पंचायत के पुराना चितकाठ गांव स्थित विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लाभुक इस शिविर में आवेदन देकर प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं.

By Shrawan | November 21, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड की बारा पंचायत के पुराना चितकाठ गांव स्थित विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व में संचालित सरकार आपके द्वार अभियान की जगह अब यह विशेष सप्ताह 21 से 28 तारीख तक सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, बीपीओ रेनू प्रभा, मुखिया विष्णु महतो और पंसस जग्गू यादव ने किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों को उनकी आवश्यक सेवाएं त्वरित रूप से उपलब्ध कराना उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का जाति प्रमाण-पत्र अब तक नहीं बन सका है या जो किसी कारणवश ब्लॉक या पंचायत भवन नहीं पहुंच पाते हैं. वे इस शिविर में आवेदन देकर अपना प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं. इसी तरह नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज, भूमि संबंधी निष्पादन, आय प्रमाण-पत्र, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कई सेवाओं का आवेदन स्थल पर स्वीकार किया जायेगा. पेंशन योजना से वंचित लोगों के आवेदन भी लिये जायेंगे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार 16-17 विभागों का संयुक्त स्टॉल नहीं लगाया जायेगा. बल्कि 28 पंचायतों में अलग-अलग दिनों में शिविर लगाये जायेंगे. शनिवार से प्रतिदिन चार पंचायतों में शिविर आयोजित होगा और निर्धारित समय सीमा के भीतर सेवाओं का निस्तारण किया जायेगा. इस दौरान पेंशन के दर्जनों लाभुक को प्रमाण-पत्र देकर लाभान्वित किया. कार्यक्रम में मुखिया मुकेश यादव, दीपनारायण यादव, पप्पू राव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है