जन आरोग्य समिति गठन को लेकर नप प्रशासक ने की बैठक
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रगति व विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की
मधुपुर. नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को जन आरोग्य समिति लालगढ़ के गठन को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने की. बैठक में नप प्रशासक ने कहा कि 15वें वित्त आयोग स्वास्थ्य के तहत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर लालगढ़ व चांदमारी में संचालन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य स्लम बस्तियों में आमजनों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना है. इस क्रम में सरकार के निर्देशानुसार आमजन की सहभागिता व जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न विभागों के स्वास्थ्य सुविधा पहचाने में सहयोग के उद्देश्य से जन आरोग्य समिति का गठन को लेकर बैठक आयोजित हुई. इस दौरान नप प्रशासक किस्कू ने संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रगति व विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की. साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को अपने कार्यस्थल पर समय उपस्थित होकर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के संचालन करते हुए स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर मिशन प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच में जन आरोग्य समिति के गठन का उद्देश्य एवं निर्माण, साथ ही संचालन की प्रक्रिया आदि पर चर्चा की. सर्वसहमति से शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर लालगढ़ से संबंधित जन आरोग्य समिति की गठन की स्वीकृति दी गयी. बैठक में उपस्थित डीआरसीएओ पदाधिकारी डॉ रमेश के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ सरकार की योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया गया. शहर के लालगढ़ व आसपास में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन प्रतिनिधि नीरज कुमार, लोक स्वास्थ्य विभाग कनीय अभियंता चंदन कुमार दास, महिला सुपरवाइजर निवेदिता नटराजन, मेडिकल ऑफिसर डॉ मार्गरेट, डॉ. सैफुल्लाह, मो. शाहीद, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार, नीरज कुमार, जीएनएम ललिता कुमारी, बीटीटी मो. कासिम, शिक्षक प्रेम कुमार शाह, सहिया कनिज फातिमा, पापुल बीबी, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि अंजुम आरा, बेली कुमारी आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : बेहतर जन सुविधा के लिए जन आरोग्य समिति गठन को लेकर नप प्रशासक ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
