सुंदरकांड के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

मधुपुर के भगत सिंह चौक के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

By BALRAM | November 4, 2025 9:23 PM

मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सुंदरकांड समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड का पाठ कराया गया. दर्जनों महिलाओं ने एक साथ भगवान सालासर हनुमान की प्रतिमा के समक्ष सुंदरकांड का पाठ किया. समिति की अध्यक्ष अनु बथवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी समिति कार्तिक पूर्णिमा पर सुंदरकांड का पाठ कर रही है. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. वहीं, सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं. श्रद्धालुओं के बीच लड्डू, मिठाई, फल समेत प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सुंदरकांड समिति के दर्जनों महिला उपस्थित थीं. हाइलार्ट्स : कार्तिक पूर्णिमा पर मारवाड़ी सुंदरकांड समिति ने किया सुंदरकांड का पाठ मधुपुर के भगत सिंह चौक के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है