बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला 24 नवंबर से

मधुपुर प्रखंड के बुढ़ैई में धार्मिक अनुष्ठान

By BALRAM | November 4, 2025 9:28 PM

मधुपुर. प्रखंड के बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला 24 नवंबर से प्रारंभ होगा. मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि बुढ़ेश्वरी माता का वार्षिक उत्सव सह मेला व पूजन उत्सव 24 नवंबर से है. मेला के पहले दिन पूजा के बाद दही-चूड़ा का प्रसाद होगा. वहीं दूसरे दिन 25 नवंबर को मानसिक पूजा, मुंडन व पाठा बली होगी. मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र इसी दिन होगा. जबकि 26 नवंबर को बुढ़ी नवान्न मेला का आयोजन होगा. मेला परिसर तारामची, झूला, मौत का कुआं समेत अन्य दुकानें लगायी जायेगी. मेला को सफल बनाने में रणवीर सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, गोविंद सिंह, पंचानन सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह, पवन सिंह, मिथुन, सुभाष, बलवीर, मनु सिंह, राजा बाबू व समस्त राजा परिवार के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण लगे हुए हैं. वहीं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि यह मेला संताल परगना का सबसे बड़े मेले के रूप में जाना जाता है. जिसमें देवघर जिला के अलावे गिरिडीह, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा समेत बिहार के जमुई, बांका आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. इस मेला में विशेषकर पत्थर, लोहा व लकड़ी से बने सामान का कारोबार लाखों में होता है. इसके अलावा खाने पीने की दुकान, मनिहारी और खिलौने आदि की भी सैकड़ों दुकानें लगती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है