राम कथा के समापन में पहुंचे विधायक

पंचायत में चैत्र नवरात्रि पावन अवसर पर आयोजित राम कथा के समापन के दिन बुधवार की देर शाम को विधायक अनंत कुमार ओझा शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Print | April 18, 2024 6:13 PM

उधवा: प्रखंड क्षेत्र के आतापुर पंचायत में चैत्र नवरात्रि पावन अवसर पर आयोजित राम कथा के समापन के दिन बुधवार की देर शाम को विधायक अनंत कुमार ओझा शामिल हुए. जानकारी के अनुसार चैती नवरात्रि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के आतापुर पंचायत में आयोजित राम कथा का समापन बुधवार की देर शाम को हो गया.इस दौरान विधायक अनंत कुमार ओझा देर शाम को पहुंचकर आचार्य श्री कृष्णा संजय कृष्ण जी महाराज से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की लोगों के लिए प्रार्थना.मौके पर रामानन्द साह जी ,श्री बिनोद चौधरी जी ,श्री काजू मल्लिकजी ,श्री मिट्ठू घोष जी ,श्री तारक सिंह जी ,श्री सनत घोष जी ,श्री नरेश साहा जी ,श्री नयन मिश्रा जी ,श्री कमल साहा जी सहित श्रद्धालु गण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version