मजिस्ट्रेट चेकिंग में 1.28 लाख वसूला गया जुर्माना

मधुपुर : रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान

By BALRAM | December 8, 2025 8:09 PM

मधुपुर. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जूलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में एक मजिस्ट्रेट जांच दस्ता व एक टिकट जांच दस्ता समेत कुल 18 कर्मचारी शामिल थे. अभियान के दौरान 330 जुर्माने के मामले पकड़े गये. जिनमें 14 जहां-तहां थूकने के मामले व 2 बिना बुक किए सामान के मामले शामिल था. पकड़े गये लोगों से कुल 1 लाख 28 हजार 235 रुपया जुर्माना वसूला गया. टिकट जांच अभियान आसनसोल- झाझा मेमू ट्रेन, जसीडीह-रांची एक्सप्रेस, चित्तरंजन स्टेशन में पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, जसीडीह स्टेशन में हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और मधुपुर में पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में चलाया गया. टिकट चेकिंग अभियान से बेटिकट यात्रियों में अफरा तफरी मची रही. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी व टीटीई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है