सोनारायठाढ़ी : मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

सोनारायठाढ़ी में धूमधाम से विजयादशमी का त्योहार मनाया गया

By LAXMAN CHOUDHARY | October 3, 2025 9:31 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से विजयादशमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान सुबह से ही सोनारायठाढ़ी, बसबुटिया, पावे, कलहोड़िया, ढोढवा में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. इस अवसर पर गुरुवार को पावे व बसबुटिया में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विधि-विधान से स्थानीय तालाब में किया गया. इसको लेकर पावे मंदिर के पुजारी राजेश कुमार देव ने बताया कि विजया दशमी के दिन ही मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. वहीं, एकादशी पर शुक्रवार को सोनारायठाढ़ी स्थित दुर्गा मंदिर में मां की प्रतिमा दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ी. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से तीनों सड़कों पर वाहन को मंदिर से पांच सौ मीटर दूर पर ही रोक दिया गया. वहीं, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, पूर्व प्रमुख संजय कुमार राय, नंदलाल राय, निशिकांत राय, चंद्रकांत राय, विक्की कुमार समेत आसपास के लोगों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा में सहयोग किया गया. मां दुर्गा की प्रतिमा दर्शन के लिए हरिरायडीह, गढ़वा, दोनदिया, धनवे, ढ़ोलपहरी, लकराखोदा, पोरखवा, दामाकुंडा, दसमरिया, देवला, मुंगजोरिया, जरिया, पड़रिया समेत आसपास गांव के हजारों लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है