Deoghar news : औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण मानकों का शत-प्रतिशत हो पालन : सभापति
झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक देवघर सर्किट हाउस के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने की.
प्रमुख संवाददाता, देवघर. झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक बुधवार को देवघर सर्किट हाउस के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति सह सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने की. बैठक में समिति सदस्य बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी और बोकारो विधायक श्वेता सिंह भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान सभापति ने जिले में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों और औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये जा रहे कार्यों की क्रमवार समीक्षा की. खनन विभाग, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन प्रमंडल, डीएमएफटी, भूमि संरक्षण, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, उद्यान, कल्याण सहित अन्य विभागों और उद्योगों के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली. समिति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी औद्योगिक इकाइयों में पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. सभापति ने अवैध खनन की रोकथाम को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि खनन, क्रशर और उद्योगों से खेती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए. समिति ने माइनिंग से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और नियमित रूप से पानी का छिड़काव अनिवार्य करने का निर्देश दिया, साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डंपिंग यार्ड, कचरा उठाव और निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में वन प्रमंडल द्वारा वृक्षारोपण, वन्यजीव संरक्षण, अवैध कटाई पर रोक और सामुदायिक सहभागिता की प्रगति की समीक्षा हुई. सभापति ने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण विभाग की तालाब, बोरिंग और जीर्णोद्धार परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करें. समिति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखना चाहिए. बैठक शुरू होने से पहले डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभापति व समिति सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त, एसी हीरा कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. *विधानसभा की पर्यावरण-प्रदूषण समिति ने की बैठक, कई बिंदुओं पर की चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
