खिजुरियाटांड़ गांव में चोरी मामले में चार गिरफ्तार, चोरी का सामान व बाइक बरामद

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़ गांव में पुलिस ने की कार्रवाई

By BALRAM | November 30, 2025 8:58 PM

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़ गांव निवासी दिनेश मंडल ग्राम में 17-18 नवंबर की रात हुई एक गृह भेदन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में मारगोमुंडा थाना में कांड संख्या 108/2025 दिनांक 19 नवंबर 2025 को अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. मामले की गहन अनुसंधान और निकटवर्ती थानों से सहायता लेकर गठित एक विशेष पुलिस टीम ने 29 नवंबर 2025 को छापामारी करके चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रंजीत मंडल 33 पिता स्वर्गीय धरम मंडल खिजूरियाटांड़ गांव निवासी. समीर शेख उर्फ छोटू 21 पिता समाउन शेख खलिफाडीह गांव निवासी. शाहिद शेख 19 पिता सफरुद्दीन शेख सुग्गीपहाड़ी गांव निवासी पाथरोल थाना. शहवाज शेख 20 पिता सुभान शेख लालगढ़ गांव निवासी थाना मधुपुर शामिल हैं सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत मंडल एक पेशेवर अपराधी है, जिसके खिलाफ मारगोमुंडा थाना में आर्म्स एक्ट और अपहरण जैसे मामले दर्ज है. साथ ही मधुपुर रेल थाना से भी वह जहरीले पदार्थ से चोट पहुंचाने और चोरी के मामले में आरोपित हैं. इसी तरह अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी पाथरोल थाना में चोरी और अन्य मामले दर्ज है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की गयी वस्तुओं में एक कांसा का लौटा, एक कांसा का पैला, एक जिंस पैंट, दो कांसा का पाय, एक इंडक्शन चूल्हा तथा चोरी की कार्य में प्रयुक्त एक प्लसर बाइक व चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया. छापेमारी अभियान में मारगोमुंडा थाना प्रभारी शशि कपूर, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग, सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार, बुढ़ैई थाना के सब इंस्पेक्टर सकील अहमद, मधुपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार व धरमवीर भगत तथा कांड के अनुसंधानकर्ता दशरथ उरांव व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. हाइलार्ट्स : तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चलाया सामूहिक छापामारी अभियान पेशेवर चोर गिरोह का भंडाफोड़, आरोपियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है