Deoghar news : पुलिस ने तालाब से अज्ञात युवक का शव किया बरामद, शव की पहचान करने में जुटी
देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज के सटे विराजपुर गांव में शुक्रवार को तालाब से एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज के सटे विराजपुर गांव में शुक्रवार को तालाब से एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के समय एक व्यक्ति शौच करने के लिए तालाब की ओर गया था. उसी दौरान उसने तालाब के किनारे की ओर पानी के सतह पर शव को देखा. इसके बाद उसने आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते तालाब में शव मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गयी और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत मोहनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास के थानों को भी इसकी सूचना देकर युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. इधर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई है या किसी अन्य कारण से.मृत युवक के शरीर पर जींस और टी शर्ट है. वही शव के ऊपर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं दिखे. पुलिस मामले को लेकर हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
