पुलिस को देख अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छोड़कर भागा चालक

मधुपुर के पाथरोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारी

By BALRAM | November 9, 2025 7:42 PM

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के निकट पुलिस की गश्ती वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया. बताया जाता है कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पाथरोल चौक की तरफ से मधुपुर की ओर जा रहा था. पुलिस वाहन देखते ही ट्रैक्टर चालक कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ा कर भाग गया. काफी देर इंतजार के बाद भी वाहन मालिक और चालक उपस्थित नहीं हुए और न ही बालू संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत किया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आया है. ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध पुलिस ने अवैध रूप से बिना खनिज परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन करने का मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है