दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की दी हिदायत
बुढ़ैई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नवाबमोड़ से बुढ़ैई जाने के रास्ते नैयाडीह के निकट बाइक व कार की डिक्की, सीट बेल्ट व हेलमेट की जांच की. बिना हेलमेट लगाये बाइक चालक को कड़ा निर्देश दिया गया. साथ ही बिना हेलमेट का वाहन न चलाये जाने व चार पहिया वाहनों के चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं, थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में होली व ईद पर्व को लेकर पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक से पेट्रोलिंग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
