Deoghar news : कटवन व डुमरिया के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालान नहीं दिखाने पर हुई कार्रवाई

मोहनपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ने अवैध तरीके से बालू ले जाते दो ट्रैक्टर को पकड़ा. चालकों के बालू से संबंधित चालान नहीं दिखाने पर ट्रैक्टरों को थाने ले गयी.

By Shrawan | December 15, 2025 8:00 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव व डुमरिया गांव के पास थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा. जांच के दौरान पकड़े गये दोनों ट्रैक्टर से चालान की मांग की गयी. लेकिन चालक ने वैध चालान प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर मोहनपुर थाना ले आयी. वहीं ट्रैक्टर के चालक और मालिक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए मोहनपुर सीओ को पत्राचार किया गया है. इधर क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता है कि रिखिया थाना क्षेत्र में स्थित बेजुड़ीह नदी घाट, कमरा घाट, जितमहला घाट, गजड़ा घाट, डुमरकोला घाट, गादी घाट, बैहंगा घाट, रमनथीया घाट व कदरसा घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के जरिए अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. तस्कर मोहनपुर व देवघर बाजार में ऊंचे दामों पर बालू बेचकर काली कमाई कर रहे हैं, जबकि सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि सरकार द्वारा अंबातरी रढ़िया घाट को डाक पर दिया गया है, जहां पंचायत के मुखिया के माध्यम से बालू का चालान काटा जाता है. बावजूद इसके दिनभर में मात्र 60 से 80 ट्रैक्टर का ही चालान कट पाता है, जबकि अन्य घाटों से सैकड़ों ट्रैक्टरों की ओर से अवैध बालू की तस्करी जारी है. इस पूरे मामले में रिखिया पुलिस समेत जिला खनन पदाधिकारी की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने से तस्करों के हौसले बुलंद हैं और सरकारी राजस्व को लगातार नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है