deoghar news : मछली लोड पिकअप वैन पलटा, कोई हताहत नहीं

थाना क्षेत्र के बसमनडीह डढ़वा पुल के समीप गुरुवार की सुबह मछली लोड एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ में धक्का मारते हुए पलट गया.

By NISHIDH MALVIYA | April 24, 2025 8:36 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के बसमनडीह डढ़वा पुल के समीप गुरुवार की सुबह मछली लोड एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ में धक्का मारते हुए पलट गया. हालांकि इस घटना में चालक व खलासी को मामूली चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन (बीआर51जीए 0928) के चालक बिहार के भागलपुर से वाहन में मछली लोड कर जसीडीह आ रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर चालक को नींद आ गयी और अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकरा गया. इसके बाद वाहन खेत में पलट गया. घटना में वैन में सवार चालक व उप-चालक को मामूली चोट लगी है. वहीं वैन में लोड हजारों रुपये की मछलियां नीचे गिर गयी. वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना थाना को मिलने पर थाना से एएसआइ शशिभूषण राय जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है