झारखंड @25 : मनरेगा कर्मियों ने प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को किया गया जागरूक
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की 21 पंचायतों में मंगलवार को झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर मुखिया व मनरेगा कर्मियों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित मुखिया ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को जोड़ा जायेगा. कहा कि प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया गया. ताकि वे लोग पंचायत भवन पहुंच कर योजना का लाभ ले सके. कहा कि विशेष ग्राम सभा के माध्यम से कई योजनाओं में सहमति बनायी गयी. ताकि उक्त योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जा सके. मौके पर धमनी मुखिया मोजस्समा खातुन, सहीम खान, जेई पंकज कुमार, रोजगार सेवक चंदन कुमार, दारवे मुखिया वसीर अंसारी, पसिया मुखिया अजमेरी खातुन, कलाम अंसारी, अरविंद कुमार समेत दर्जनों मनरेगा कर्मी व मजदूर मौजूद थे. हाइलार्ट्स : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में झारखंड राज्य की रजत जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
