Deoghar news : जाम से परेशान रहे शहर के लोग, चौकीदार के जिम्मे ट्रैफिक की व्यवस्था
शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को गांधी चौक व डालमिया कूप के निकट सोमवार को वाहन की कतार दोनों तरफ लग गयी.
मधुपुर : शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी काफी देर राहगीर जाम से परेशान रहे. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से प्रतिदिन जाम से लोग परेशान है. गांधी चौक व डालमिया कूप के निकट सोमवार को वाहन की कतार दोनों तरफ लग गयी. जाम से राहगीर भी परेशान रहे. सूचना पर थाना से चौकीदार की टीम पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली. करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद जाम हटा. बताया जाता है कि जब भी जाम लगता है, तो ट्रैफिक व्यवस्था में चौकीदार को खड़ा कर दिया जाता है. इन दिनों नवनियुक्त चौकीदार को भी शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने संभालने के लिए चौक चौराहा पर खड़ा कर दिया जाता है. राहगीरों का कहना है कि जिन्हें ट्रैफिक नियमो को ज्ञान नहीं है. वैसे चौकीदारों को हाथ में डंडा और मुंह में सिटी देकर चौक पर खड़ा कर वाहनों को आने जाने का रूट बताने की जिम्मेदारी दे दी जाती है. इसी कारण शहर की यातायात व्यवस्था और चरमरा गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
