बाबा लतीफ शाह मस्तान के मजार पर की लोगों ने की चादरपोशी

मधुपुर के मुंशी नबी बख्श रोड स्थित अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर दो दिवसीय उर्स मेला का शुभारंभ हुआ. मेले के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चादरपोशी की और बाबा के मजार पर दुआएं मांगी.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 10:59 PM

मधुपुर . शहर के मुंशी नबी बख्श रोड में हिन्दू- मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाला बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर गुरुवार से दो दिवसीय 39वां उर्स धूमधाम से प्रारंभ हुआ. गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में अलग-अलग जगहों से आये लोगों ने चादरपोशी की. बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा. चादरपोशी के लिए बाबा के मजार पर बंगाल, बिहार, झारखंड के विभिन्न इलाकों से आये हजारों महिला- पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के मजार पर लगी रही. श्रद्धालुओं ने बाबा के मजार पर दुआएं मांगी. वहीं जिनकी मनोकामना पूर्ण हुई उन्होंने अपनी मन्नत के अनुसार चादर चढ़ायी. मेले का भी आयोजन किया गया, जहां दर्जनों दुकानें लगी हुई थी. मेले में चादर, शिरनी व चाट, खिलौना, आइसक्रीम, शृंगार प्रसाधनों की खरीदारी महिलाओं ने की. 1985 से ही बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने का सिलसिला चला आ रहा है. बाबा के मजार को रंग बिरंगे आकर्षक रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है. मेला को लेकर पेयजल, प्रकाश के अलावा प्रसाद की व्यवस्था मेला समिति ने किया है. उर्स मेला को सफल बनाने में समिति के सचिव पूर्व पार्षद राशिद खान, सदर हाजी मो. अल्ताफ हुसैन, फिरोज आलम, अब्दुल मजीद, मो. मंसूर, मो.साजिद, मो. बसीर, अख्तर, माजिद, मो. मुबारक, कमाल, नरेश दास, राम प्रवेश दास, बादल दास, गिरिश दास, सैफ, मो. कमाल, बासुदेव दास, हारिश हसन, समीर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version