हटिया परिसर में चापाकल खराब रहने से लोगों को हो रही परेशानी
करौं. स्थानीय बाजार के हटिया परिसर में चापाकल खराब रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही
करौं. स्थानीय बाजार के हटिया परिसर में चापाकल खराब रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बुधवार को लगने वाले हटिया में करौं, करमाटांड, सारठ प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग साप्ताहिक हटिया आते है. हटिया में आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पडता है. बताया जाता है कि करीब पांच महीना से चापाकल खराब पड़ा है. विभाग द्वारा इसकी मरम्मति नहीं किया जा रहा है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. करौं बस स्टैंड, ट्रेकर व टेंपो स्टैंड में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आते है. उनलोगों को भी पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल बनाने के नाम पर विभाग द्वारा महज खानापूर्ति किया जाता है. ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से हटिया परिसर में खराब पड़े चापाकल अविलंब दुरुस्त किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
