Deoghar news : पेंशनर समाज ने मांगों के समर्थन में डीसी को सौंपा ज्ञापन

देवघर स्थित सूचना भवन के निकट पेंशनर समाज के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया और आठवें वेतन आयोग का लाभ रिटायर्ड पेशनरों को शीघ्र देने की मांग की. इस दौरान आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी.

By FALGUNI MARIK | April 26, 2025 9:15 PM

देवघर. झारखंड पेंशनर समाज के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. पश्चात पेंशनर समाज का एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंंचा, जहां पर अधिकृत प्रतिनिधि को राष्ट्रपति व पीए के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा. यह कार्यक्रम राज्य पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर किया गया था, जिसमें काफी संख्या में समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी भागीदारी दिखायी. ज्ञापन के माध्यम से आठवें वेतन आयोग का लाभ रिटायर्ड पेंशनरों को शीघ्र देने की मांग की. कहा कि केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पेंशनरों को अलग रखने का फैसला किया है, जिससे काफी आक्रोश है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, महासचिव नागेश्वर प्रसाद तिवारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनैना देवी, हंसराज मरीक, कोषाध्यक्ष भूमि मांझी, चंद्रकांत झा, जयनाथ दास, शशिकांत पांडेय, हरेकृष्ण चौधरी, रवींद्र उरांव, हमीदा बीबी, रूक्मिणी देवी, दुलारी देवी, कौशल्या देवी, जानकी देवी आदि मौजूद थे. वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद पेंशनर समाज के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और घटना के खिलाफ केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है