Deoghar news : ट्रैफिक पुलिस की कमी, वन-वे का अनुपालन, जुआ, अवैध लॉटरी समेत टोटो-ऑटो चालकों की मनमानी पर चर्चा
थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें इंस्पेक्टर इंचार्ज ने नागरिकों के साथ समस्याओं के समाधान पर चर्चा की. मधुपुर के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने विचार रखे.
मधुपुर . थाना परिसर में गुरुवार को नव पदस्थापित इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री गुप्ता ने नागरिकों के सहयोग से समस्याओं की समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गलत गतिविधियों में लिप्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. आम नागरिकों के सहयोग से पुलिस पारदर्शी ढंग से काम करेगी. पुलिस लोगो की गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेगी. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह ने मधुपुर में ट्रैफिक पुलिस की कमी, वन-वे का अनुपालन, जुआ, अवैध लॉटरी, नशाखोरी के अड्डों पर रोकथाम, नियमित पुलिस गश्ती, टोटो चालकों की मनमानी, अपराध की घटनाओं पर रोकथाम आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए समाधान किये जाने की बात कही. नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मधुपुर में सभी लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते है. इधर कुछ दिनों से सद्भाव को बिगड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसे लोगों को प्रशासन चिह्नित करें. ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने मनमानी ढंग से तेज रफ्तार वाहनों के संचालन पर रोक, बाइक से अनावश्यक आवाज निकाल कर प्रदूषण करने वालों रोक लगाने की मांग की. हाजी अल्ताफ हुसैन ने वन-वे का कड़ाई से अनुपालन करने पर जोर दिया. शहर में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस से नियमित गश्ती, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पर जोर दिया. मौके पर सीओ यामुन रविदास, एसआई शंकर रजक, शौकत खान, नप के पूर्व उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन, जयप्रकाश मंडल, अरविंद सिंह यादव, मुशर्रफ, अल्ताफ हुसैन, अमेरिका यादव, अजय सिंह, पप्पू यादव, आदिल रसीद, राजेश कुमार दास, श्याम, गुड्डू दुबे, दिनेश मंडल, रिंकू, कन्हैयालाल कन्नू समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे. ॰मधुपुर के सद्भाव को बिगाड़ने का होता है प्रयास, ऐसे लोगों को चिह्नित करें प्रशासन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
