Deoghar news : मेले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन रहेगा मुस्तैद, मेला कमेटी 50 वॉलंटियर करेगी तैनात

नवान्न मेला की तैयारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ मधुपुर, देवीपुर थाना प्रभारी व इलाके के जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

By BALRAM | November 19, 2025 8:11 PM

मधुपुर . बुढ़ैई थाना परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय बुढ़ैई नवान्न मेले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और मेले को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मधुपुर यामुन रविदास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मेला समिति के सदस्यों व ग्रामीणों से मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुझाव मांगा गया. बैठक में मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती समेत मेला क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन विशेष ध्यान दे. ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. मौके पर सीओ ने कहा कि मेले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहेगा. कासीडीह मोड व भिरखीबाद की मोड पर बड़े वाहनों को रोका जायेगा. छोटे दुकानदारों को सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाने दिया जायेगा. कहा कि संताल परगना क्षेत्र का यह प्रसिद्ध मेला है. इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला कमेटी की ओर से 50 वॉलिंटियर भी तैनात रहेंगे. बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट किया जायेगा. एक दूसरे के सहयोग से मेले को सफल बनाने की अपील की गयी. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने कहा कि मेला में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. मेला में सु्रक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. मौके पर देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, पूर्व मुखिया अशोक राजहंश, मिथिलेश यादव, कमरुद्दीन अंसारी, हैदर अंसारी, विनोद कुमार, टुनटुन यादव समेत आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है