आपसी भाईचारे व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनायें ईद मिलादुन्नाबी का त्योहार

करौं थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

By BALRAM | September 2, 2025 10:19 PM

करौं. थाना परिसर में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी ऋषि राज व थाना प्रभारी दीपक कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. बैठक में अंचल अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि लोग आपसी भाईचारा के साथ ईद मिलादुन्नबी त्योहार मनाने में अपना संभव सहयोग दें. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक कुमार भारती ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी अपना हर संभव सहयोग देकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहभागिता निभाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी नजर रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वालों के ऊपर तुरंत करवाई की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य ललन कुमार सिंह, एएसआई सरफुद्दीन, सुनील हांसदा, विश्वनाथ रवानी, ऋषि सिंह,विष्णु चौधरी, जितेंद्र यादव, नर्सउद्दीन अंसारी, खुरशीद आलम, कलाम अंसारी, रफाकत शाह,शसित सिंह, धनंजय चौधरी, उमेश यादव, मनोज कुमार सोरेन आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है