Deoghar news : हैदराबाद में आयोजित 25वीं पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में मधुपुर के हरिलाल ने जीता स्वर्ण
सिकटिया पंचायत अंतर्गत दुलमपुर निवासी आदिवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरिलाल टुडू ने हैदराबाद में आयोजित 25वीं पारा स्विमिंग चैंपियनशिप में झारखंड का नाम देश स्तर पर रोशन किया है.
मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र की सिकटिया पंचायत अंतर्गत दुलमपुर निवासी आदिवासी दिव्यांग खिलाड़ी हरिलाल टुडू ने हैदराबाद में आयोजित 25वीं पारा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025- 26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य का नाम देश स्तर पर रोशन किया है. उन्होंने 50 मीटर मेंस बैक स्ट्रोक स्पर्धा में 00.46.06 सेकेंड के उत्कृष्ट समय के साथ सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही ब्रेस्ट स्टोक 50 मीटर 48 सेकेंड में पूरा कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा हरिलाल टुडू ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी बेहतरीन तैराकी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 00.37.00 सेकेंड समय दर्ज कर कांस्य पदक प्राप्त किया. बताया जाता है कि इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का समय 00.35.00 सेकेंड रहा. हरिलाल के कोच सुनील कुमार विश्वास ने अपने शिष्य की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हरिलाल ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गुरु दक्षिणा दी है. यह पदक मेरे लिए और झारखंड के लिए कोहिनूर हीरे से भी ज्यादा कीमती है. पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी ने कहा है हरिलाल की उपलब्धि यह साबित करती है कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है. उन प्रतिभाओं को तलाशने और निखारने की. सिकटिया पंचायत की मुखिया मरियम टुडू ने हरिलाल टुडू को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कहा कि कठिन परिस्थितियों और सीमित सुविधाओं के बावजूद लगन और मेहनत से हरिलाल टुडू राष्ट्रीय फलक पर चमके है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
