पंचायत को सशक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सशक्त पंचायत सशक्त विकास पर ग्राम पंचायत समिति
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को सशक्त पंचायत सशक्त विकास पर ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रशिक्षक महजोरी पंचायत के मुखिया सुधीर मंडल व प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत स्थायी समिति ( वार्ड सदस्य ) अध्यक्ष का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम पंचायत के स्थायी समितियां मंत्रालय की तरह है. जिसके सुझाव व प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत कार्यकारिणी अपना निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज की धारा 71 के तहत ग्राम पंचायत अपने कार्यों तथा कर्तव्य के निर्वहन के लिए सात स्थायी कमिटियां गठित कर सकती है. यह समितियां ग्राम पंचायत के सामान्य नियंत्रण के अधीन होंगी. उक्त समितियां ऐसे शक्तियों का प्रयोग करेंगी, जो पंचायत द्वारा उनको सौंपा जायेगा. ग्राम पंचायत के स्थायी समितियां ग्राम पंचायत को सशक्त, समर्थ व प्रभावी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसमें सामान्य प्रशासन समिति, निर्माण व विकास समिति, महिला शिशु व सामाजिक कल्याण समिति, शिक्षा स्वास्थ्य व वन व पर्यावरण समिति, ग्राम रक्षा समिति, कृषि सहकारिता उद्योग व सार्वजनिक संपदा समिति, संचार व अधोसंरचना समिति हैं. इसमें पदेन सदस्य के रूप में मुखिया, उप मुखिया व पांच सदस्य रहते है. इसके मनोनीत सदस्य के रूप में गांव के अनुभवी व्यक्ति को चुना जाता है. समिति सचिव के रूप में पंचायत सचिव रहते है. जिसकी अवधि पंचायत के कार्यकाल तक की होती है. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
