बावर्ची की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद
मधुपुर के एसआर डालमिया रोड स्थित एक होटल के बाहर से पाथरोल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ निवासी मुशर्रफ अंसारी की बाइक चोरी का मामला
मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित एक होटल के बाहर से पाथरोल थाना क्षेत्र के सिमरा मोड़ निवासी मुशर्रफ अंसारी की बाइक चोरी का मामला सामने आया है. बुधवार को बाइक मालिक ने मधुपुर थाना में पहुंचकर पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने पुलिस को बताया वह सीताराम डालमिया रोड स्थित एक होटल में बावर्ची का काम करता है. प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपनी बाइक जेएच 15 के/ 8518 को होटल के बाहर खड़ा की थी. काम खत्म होने के बाद शाम को जब घर जाने के लिए होटल के बाहर निकाला तो देखा कि जिस जगह पर उन्होंने बाइक लगायी थी, वहां से गायब है. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से आस पास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा. उसमें बाइक ले जाते हुए चोर की हरकत कैमरे में कैद हो गया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की मांग पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
