Deoghar news : मधुपुर कॉलेज में प्रोजेक्ट वर्क के लिए हुई कार्यशाला
मधुपुर कॉलेज में प्रोजेक्ट वर्क कार्यशाला के सिद्धांतों, प्रक्रियाओं और महत्व पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी.
मधुपुर . स्थानीय महाविद्यालय सभागार में एफवाईयूजीपी सेमेस्टर- 5 (सत्र 2022–26) के छात्र–छात्राओं के लिए दो दिवसीय प्रोजेक्ट वर्क कार्यशाला प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. स्वागत वक्तव्य महाविद्यालय के बर्सर डॉ. रंजीत कुमार ने दिया. मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला ने प्रोजेक्ट वर्क के सिद्धांतों, प्रक्रियाओं और महत्व पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारती ने कहा कि छात्र- छात्राएं प्रोजेक्ट कार्य में मार्गदर्शन के लिए संबंधित प्राध्यापकों से संपर्क करें. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रो. होरेन हांसदा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रंजीत कुमार प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान, मानविकी, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए. इस अवसर पर प्रो. महेंद्र एक्का, प्रो. प्रेम रोशन एक्का, प्रो. फोदो सोरेन, डॉ अश्विनी कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, प्रो. अनुपलाल सोरेन, प्रो. उमेश कुमार, डॉ. यतेंद्र प्रसाद झा, प्रो. मनीषा कुमारी, प्रो. संगीता कुमारी, डॉ. अनुसूइया कुमारी, डॉ. मनीषा मधु बिलुंग, डॉ. श्वेता शहदेव, प्रो. पूनम कुजूर, मो. मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, शिवनंदन राय, रंजीत रवानी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
