प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा
देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के पांडुरायडीह में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांडुरायडीह में बुधवार को श्रीश्री 108 बजरंगबली नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर कन्या व महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर पांडुरायडीह जोरिया पहुंची. जहां पंडित गजानंद पांडेय ने यजमान समाजसेवी मुकेश प्रसाद यादव व धर्मपत्नी जिप सदस्य लक्ष्मी देवी को विधि-विधान के साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरवाया. वहीं, सभी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरकर वापस मंदिर पहुंची. वहीं, पंडित ने मंदिर निर्माणकर्ता समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव से भी संकल्प कराकर कलश स्थापित की. इस अवसर पर जय श्री राम एवं बजरंगबली की जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चौबीस घंटे का हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. मौके पर गुड्डू पंडित. छोटेलाल पांडेय, नीतीश कुमार, कन्हैया यादव, उमेश झा, प्रसादी यादव, रमेश कुमार, मुन्ना यादव, श्याम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. वहीं, सुरक्षा की दृषिकोण से एएसआई भरत सिंह दल बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
