अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ कार्यक्रम

करौं प्रखंड क्षेत्र के खमरबाद गांव में आयोजन

By BALRAM | October 11, 2025 9:10 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के खमरबाद गांव में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से स्वयंसेवक संस्था आश्रय के द्वारा किशोरियों के बीच विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बालिकाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी व बाल तस्करी के मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर संंस्था की रेखा देवी, मुजम्मिल हुसैन समेत दर्जनों किशोरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है