शिविर में अबुआ आवास के लिए 352 व मंईयां सम्मान के लिए आये 434 आवेदन
मारगोमुंडा प्रखंड की सुग्गा पहाड़ी में आयोजन
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गा पहाड़ी पंचायत में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू बीडीओ शशि संदीप सोरेन, सीओ प्रभात कुमार, मुखिया बाबूराम मुर्मू, सुधीर मंडल, प्रखंड सचिव मुर्शीद अली, पंसस जाबीर खां ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, राजस्व, ई-कल्याण, आजीविका मिशन, बैंक, बिजली आदि विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से लोगों का समस्याओं का निदान के लिए आवेदन लिया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों में दर्जनों आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये, जिसमें अबुआ आवास के लिए 352 मंईयां सम्मान योजना के लिए 434 शिक्षा विभाग में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड व सावित्री फुले बाई के तहत 174 आवेदन, जन्म 6, राजस्व 18, उद्यान विभाग 2 , मनरेगा 20, बाल विकास 23, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 31, कृषि विभाग 7, आपूर्ति विभाग 4, चिकित्सा विभाग ओपीडी 124, बीपी जांच 82, शुगर जांच 82, आरइ 5 एनसी जांच 7, कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग 73, आधार 15 समेत अन्य विभागों में दर्जनों आवेदन लिये गये. इस दौरान शिशुओं को अन्न प्राशन ग्रहण कराया गया. साथ गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड तकनीकी सह कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार भारती, कपिल कुमार दास, मिथलेश कुमार, जैनुल अंसारी, राहुल कुमार, नवल किशोर वर्मा, पंचायत सचिव भुवनेश्वर यादव, रोजगार सेवक प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
