किसानों के बीच फसल कटाई दिवस का हुआ आयोजन

मधुपुर प्रखंड की मिसरना पंचायत केरतुबहियार में आयोजन

By BALRAM | November 12, 2025 8:31 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की मिसरना पंचायत के रतुबहियार गांव में किसानों के बीच अग्रणी बीज पायोनियर द्वारा धान फसल कटाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कंपनी की 27पी37 किस्म के धान का प्रदर्शन किया. धान की किस्म से केवल 14.3 किलोग्राम उपज हासिल हुई. कंपनी के टेरिटरी मैनेजर मनीष पांडेय ने बताया कि इस गणना के आधार पर 27पी37 धान ने प्रति एकड़ लगभग 4 क्विंटल अधिक उपज दी. कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भीम वर्मा ने किसानों को बताया कि इस धान से प्रति एकड़ 6-7 हजार रुपये अतिरिक्त लाभ अर्जित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि 27पी37 धान की लंबी व गुच्छेदार बालियां अधिक उपज का कारण हैं. यह किस्म विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर उपज देने में सक्षम है. इसकी प्रत्येक बाली सशक्त होती है. इस अवसर पर किसानों को फसल रोगों के बचाव व प्रबंधन की जानकारी भी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में कंपनी प्रतिनिधियों के अतिरिक्त गांव के किसान मुकेश वर्मा, अरुण वर्मा, जयदेव वर्मा, बीरेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा एवं महिला समेत दर्जनों किसान मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : मधुपुर प्रखंड की मिसरना पंचायत केरतुबहियार में आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है