लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया खाद्य सामग्री वितरित

मधुपुर में लायंस क्लब की ओर से आयोजन

By BALRAM | January 10, 2026 7:34 PM

मधुपुर. शहर के विभिन्न जगहों पर शनिवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. क्लब के सचिव विजय आनंद लछीरामका ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में 23 मरीजों के बीच ताजा व पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया. साथ ही रात्रि में जरूरतमंद व असहाय के बीच सूखा भोजन (ड्राई फूड) का वितरण किया गया. ताकि रात्रि के समय किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े. कहा कि लायंस क्लब सदैव मानव सेवा को अपना सर्वोच्च उद्देश्य मानता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक, कोषाध्यक्ष रामानुज मिश्रा, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी, पीआरओ दीपक जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट लायंस क्वेस्ट के को-चेयरपर्सन विनोद लछीरामका की भूमिका सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है