महिला फुटबॉल मैच में कोलकाता ने रांची को हराया
मधुपुर के स्थानीय डाक बंगला मैदान में आयोजन
मधुपुर. स्थानीय डाक बंगला मैदान में सौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत रविवार को महिला सद्भावना फुटबॉल मैच आयोजित किया गया. मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने किया. महिला फुटबॉल मैच में रांची व कोलकाता के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता ने रांटी को 2-0 गोल से पराजित कर चैंपियन शिल्ड पर कब्जा जमाया. इधर, देवघर व मधुपुर महिला फुटबॉल टीम के बीच हुए मैच में मधुपुर ने देवघर को 3-0 से पराजित कर दिया. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, विद्रोह मित्रा, डॉ सुमन लता, शबाना परवीन, डॉ अनीता गुहा हेंब्रम, संजय शर्मा, महेंद्र घोष, डॉ. कल्याणी मीणा, डॉ. कैलाश राउत, श्याम, सलीम अंसारी, राजेश सोरेन, लखन सोरेन, राजेश मरांडी, गौतम सागर राणा, धनंजय प्रसाद समेत दर्जनो खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
