राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनी सरदार पटेल की जयंती
मधुपुर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजन
मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती उत्साह व राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं ने पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है. इस अवसर ओर सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाया गया. साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया गया. 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 5.0 का समापन भी हुआ. कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस यूनिट एक के विद्यार्थियों के द्वारा सम्पन्न हुआ. जिसमें महाविद्यालय के सभी व्यख्याता समेत कर्मचारी की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
