राहत कॉलेज में मनायी गयी अबुल कलाम की जयंती

मधुपुर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजन

By BALRAM | November 11, 2025 8:17 PM

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में मंगलवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. उपस्थित शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्दासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक दूरदर्शी शिक्षाविद होने के साथ ही एक सशक्त लेखक, पत्रकार और विचारक भी थे. उन्होंने शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. उनका जीवन शिक्षा, समानता व एकता का एक प्रेरणादायक पाठ है. साथ ही वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम किया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व सेमेस्टर वन के छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है