कुष्ठ रोगी खोज अभियान 10 नवंबर से
कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शुक्रवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड व शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों के शिक्षकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शाहिद ने बताया कि यह कार्यक्रम संभावित कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए चलाया जायेगा. कहा कि विद्यालय में किसी भी छात्र-छात्राओं में अगर कुष्ठ के लक्षण दिखाई दे तो शिक्षक अविलंब अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर उनका इलाज कराना सुनिश्चित करें. कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक होता है. यह रोग अभिशाप नहीं है. समय पर इलाज करने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है. कहा कि यह अभियान 10 से 25 नवंबर तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जायेगा. इसके लिए कुल 298 टीम बनायी गयी है, जिसमें एक सहिया व एक पुरुष कार्यकर्ता रहेंगे. जिसका एक्शन प्लान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति में तांबे कलर का दाग दिखाई दे और उसमें सूनापन हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है. उसका नाम पता लिखकर अस्पताल भेजना सुनिश्चित करें, ताकि इलाज किया जा सके. अभियान की सफलता के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर बतौर प्रशिक्षक आयुष के डॉ इकबाल खान, बीपीएम आलोक नाथ, पीएमडब्ल्यू जियाउल हक, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास समेत विभिन्न विद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
