बैडमिंटन टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में यशराज रहे विजयी

मधुपुर के बावन बीघा में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

By BALRAM | August 25, 2025 9:13 PM

मधुपुर. शहर के बावन बीघा में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अकदस हसन ने किया. फाइनल मुकाबला देवघर के यशराज और अभिषेक व मधुपुर के आनंद गुटगुटिया एवं खालिद के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देवघर के यशराज व अभिषेक विजयी रहे. इस अवसर पर विजेता व उप विजेता खिलाड़ी को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. विजेता खिलाड़ी यशराज ने कहा कि वे वर्तमान में देवघर जिले के बैडमिंटन कोच भी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है. अगर उन्हें पर्याप्त खेल संसाधन मुहैया कराये जाये तो बैडमिंटन खेल के क्षेत्र में निश्चित रूप से मधुपुर भी आने वाले समय में अव्वल होगा. मौके पर संजय शर्मा, डाॅ शादाब अनवर समेत दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है