युवाओं का पॉक्सो व साइबर अपराध में फंसना चिंताजनक : जज
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित
सोनारायठाढ़ी. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को ब्लॉक में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ नीलम कुमारी ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी बंकिम चंद्र चटर्जी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी रास्ता भटक रही है. गलत संगत के कारण साइबर फ्रॉड, पोक्सो समेत अन्य अपराध की दलदल में फंसती जा रही है. साथ ही उन्होंने समाज में हो रही छोटी-छोटी मुकदमा, आपसे झगड़ा को अपने आसपास निबटाने को लेकर ग्रामीणों को कहा ताकि लोगों का समय व पैसे की बचत हो सके. वहीं, बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया. शिविर में अधिवक्ता राहुल कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों को मानवाधिकार समेत अन्य कानून की जानकारी लोगों को दी. वहीं, अबुआ आवास के पांच व प्रधानमंत्री आवास के दो लाभुकों को स्वीकृति पर वितरण किए, जेएसएलपीएस के तहत बारह समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 14 लाख रुपये का चेक दिया गया. साथ ही शिविर में सोना-सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण, फूलो झानो योजना के तहत चार महिलाओं को दस-दस हजार रुपये का ब्याज मुक्त राशि दिया गया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबूल अंसारी, भू-राजस्व कर्मचारी फ्रैंसिस किस्कू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, जेएसएलपीएस के अमृतांश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
