Deoghar news : सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को मनाया जायेगा एनसीडी-डे
देवघर जिले में 20 फरवरी से 31 मार्च तक एनसीडी कोषांग की ओर से चलाये गये स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव कैंपन को लेकर एनसीडी कोषांग की ओर से रिव्यू किया गया.
संवाददाता, देवघर . जिला में 20 फरवरी से 31 मार्च तक एनसीडी कोषांग की ओर से चलाये गये स्पेशल स्क्रीनिंग ड्राइव कैंपन को लेकर मंगलवार को एनसीडी कार्यालय में स्टेट एनसीडी कंसल्टेंट डॉ देवजीत सरकार, डब्लूएचओ के पदाधिकारी व जिला एनसीडी कोषांग की ओर से रिव्यू किया गया, जिसमें कैंपन के दौरान लक्ष्य अनुरूप सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एनसीडी स्क्रीनिंग व फॉलोअप से संबंधित डाटा की ऑनलाइन इंट्री को लेकर समीक्षा की गयी. वहीं बताया कि जिला में एनसीडी स्क्रीनिंग व फॉलोअप का ऑनलाइनइ इंट्री को बेहतर करने व वित्तीय वर्ष 2025 तक शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके, इसके लिए निर्देश दिया गया. एनसीडी स्क्रीनिंग के लिए प्रखंड वार जनसंख्या के आधार पर, वार्षिक, मासिक में 75/25 के अनुसार निर्धारित किया गया है, साथ ही भारत सरकार के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को एनसीडीह डे के रूप में मनाया जाना है, जिसमें एनसीडी के सभी कार्यक्रम चलाये जायेंगे, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. मौके पर एफएलसी रवि कुमार सिन्हा, डीपीए रवि चंद्र मुर्मू डीइओ अभिषेक कुमार लाल समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
