मारगोमुंडा में एक ओर दो रुपये के सिक्के प्रचलन से बाहर

मारगोमुंडा प्रखंड के हाट बाजारों चौक चौराहों पर लगने वाले दुकानों में नहीं लिये जाते पैसे

By BALRAM | November 15, 2025 8:15 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित हाट बाजारों चौक चौराहों पर लगने वाले दुकानों में पिछले कई सालों से एक ओर दो रुपये के सिक्कों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र के अधिकतर दुकानदारों ने इन सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं. इसके कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के छोटे लेन-देन करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि दुकान से छोटे सिक्के पूरी तरह से प्रचलन से बाहर हो गये है, जिसके कारण दुकानदार एक ओर दो के सिक्के स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसके कारण ग्रामीणों को एक या दो रुपये के स्थान पर सीधे पांच रुपये खर्च करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि ग्राहक को एक या दो रुपये कीमत की सामग्री की खरीदारी करनी है तो मजबूरन ग्राहक पांच रुपये खर्च करना पड़ता हैं, जिसके कारण ग्राहक को बिना वजह अधिक खर्च करना पड़ता है. बताया जाता है कि बैंक की ओर से भी छोटे सिक्के को जमा नहीं लिया जाता है. इसके कारण दुकानदार भी छोटे सिक्के लेने से कतराते हैं. इस संबंध में किसी आधिकारिक संस्था भारतीय रिजर्व बैंक या स्थानीय बैंक शाखा द्वारा इन सिक्कों के प्रचलन को बंद करने की कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन इसके बावजूद छोटे सिक्के प्रचलन से बाहर होते जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है