Deoghar news : डेंटल ओपीडी में नयी व्यवस्था शुरू, मरीजों को अब दवा का डोज, जांच का विवरण व मिल सकेगी अन्य जानकारी
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सदर अस्पताल के डेंटल ओपीडी में मरीजों के लिए नयी व्यवस्था शुरू की गयी है, जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्कैन एंड शेयर के माध्यम से मरीजों का पंजीयन होगा.
संवाददाता, देवघर. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सदर अस्पताल के डेंटल ओपीडी में मरीजों के लिए नयी व्यवस्था की शुरुआत की गयी है, जहां अब मरीजों का रजिस्ट्रेशन काउंटर पर स्कैन एंड शेयर के माध्यम से पंजीयन होगा. उसके बाद मरीज को टोकन नंबर लेकर डेंटल ओपीडी में आना पड़ेगा. जहां चिकित्सक की ओर से इलाज के बाद पर्ची में सारी जानकारी रहेगी कि क्या जांच की गयी. इस लेकर सोमवोर के एक्स-रे, सीटी-स्कैन व अन्य जानकारी के साथ दवा के नाम व डोज का विवरण पर्ची में प्रिंट आउट कर मरीज को दिया गया. इसके बाद दवा काउंटर पर मरीज को दवा उपलब्ध कराया गया. मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जिला नोडल सह वरीय दंत चिकित्सक डॉ शरद कुमार ने बताया कि खुद से पहल कर वाह्य विभाग में कार्यरत डेंटल हाइजीनिस्ट और दंत सहायक कुणाल के सहयोग से इसको फिलहाल चालू कराया गया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जब फार्मेसी पोर्टल से जुड़ जायेगा. इसके बाद ओपीडी के मरीजों का इलाज के बाद सीधे दवा वितरण केंद्र भेज दिया जायेगा, जहां पूरी विवरणी के साथ दवा उपलब्ध कराते हुए पर्ची उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी ओपीडी व आइपीडी में भी यह व्यवस्था लागू करने की सरकार की योजना है. हालांकि योजना के अंतर्गत उपकरण और मानव बल उपलब्ध नहीं होने से परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी, डीएस डॉ सुषमा वर्मा के साथ प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सुधांशु रंजन, सीनियर एग्जीक्यूटिव राजीव रंजन, रजिस्ट्रेशन काउंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवनाथ रमानी, श्याम कुमार, रवि जायसवाल का योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
