Deoghar news : बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप रेल कर्मियों के लिए बनेगा नया क्वार्टर, तोड़े गये पुराने क्वार्टर

रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा को बेहतर के लिए नये क्वार्टर बनाने जा रहा है. इस क्रम में रेल कर्मियों के नये क्वार्टर बनाने के लिए पुराने क्वार्टर को तोड़ा जा रहा है.

By RAJIV RANJAN | September 29, 2025 7:36 PM

संवाददाता, देवघर. बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप रेल कर्मियों के लिए नया क्वार्टर बनाया जायेगा. इसे लेकर पुराने जर्जर क्वार्टर को तोड़ा जा रहा है. रेल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर यह कदम उठाया है. इसे लेकर रेलवे के आइओडब्लू इंजनियरिंग के विभाग की ओर से वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके क्वार्टर को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जहां सुविधाओं से युक्त नया क्वार्टर बनाया जायेगा. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार 35 मीटर लंबा, और 10 मीटर चौड़े स्थान पर टाइप-टू के आठ यूनिट क्वार्टर बनाये जायेंगे. ताकि क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मियों को सुविधा मिल सके. जानकारी के अनुसार, काफी समय से रेलकर्मियों की ओर से पुराने क्वार्टर की खराब स्थिति को लेकर शिकायत आसनसोल डिवीजन को दी गयी थी. बरसात के दिनों में पानी का रिसाव, दीवारों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गयी थी. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से पुराने क्वार्टर को तोड़ने का निर्णय लिया. रेलवे के अनुसार नये क्वार्टर का निर्माण आवश्यक सुविधाओं के साथ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है