Deoghar news : कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, दुर्गा सप्तशती के गूंजने लगे पाठ
महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया है. वहीं घर-घर में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू हो गये है. नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
मधुपुर . आध्यात्मिक, भौतिक, दैहिक-दैविक समस्त प्रकार की शक्तियों की अधिष्ठात्री, आदिशक्ति मां जगदंबा की आराधना, साधना व उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. जगतजननी मां दुर्गा के नौ रूपों के अर्चना-वंदन के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी इसी के साथ शुरू हो गये है. इसके लिए भक्तों ने अपनी सारी तैयारियां शनिवार की देर रात तक पूरी कर ली थी. प्रथम दिवस मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन-अर्चना श्रद्धालुओं ने प्रारंभ कर दिया. घर-घर में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू हो गये है. कथाओं में बताया गया कि प्रथम शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय के घर में पुत्री के रूप में जन्मी देवी को शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शैलपुत्री के रूप में पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लिया था. शैल का शाब्दिक अर्थ होता है पर्वत, इसलिए देवी का नाम शैलपुत्री रखा गया. नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जैसे-जैसे पूजा नजदीक आ रही है. खरीदारी के लिए बाजारों में रोज की अपेक्षा भीड़भाड़ ज्यादा होने लगी है. इस दौरान शहर के थाना मोड़ स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला पूजा समिति, रामचंद्र बाजार दुर्गा मंदिर, न्यू कॉलिनी जगत जननी पूजा समिति, पूल पार दुर्गा मंदिर, भेड़वा दुर्गा मंदिर, पथरचपट्टी दुर्गा मंदिर, खलासी मोहल्ला, कालीपुर टाउन, पंचमंदिर पूजा समिति, डंगालपाडा, लालगढ़, सिद्धेश्वरी पूजा समिति शेखपुरा सहित अन्य जगहों पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
