श्रद्धालुओं ने मां बुढ़ेश्वरी व मां तिलेश्वरी का दर्शन लिया आशीर्वाद

तीन दिवसीय नवान्न मेला संपन्न, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

By BALRAM | November 28, 2025 7:26 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ेश्वरी पहाड़ पर लगने वाली तीन दिवसीय नवान्न मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. मेला में श्रद्धालु मां बुढ़ेश्वरी व मां तिलेश्वरी के दर्शन करने के बाद लोगों ने मेला का आनंद उठाया. मेला का अंतिम दिन गली मेला के नाम से लगता था. हालांकि बुढ़ैई बाजार में जगह की कमी व श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पहाड़ पर ही मेला लगा, जिसमें गिरिडीह, जामताड़ा व बिहार के जमुई, झाझा व आसपास के जगहों से भारी संख्या में लोग पहुंचे. इसको लेकर गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर सरपत्ता, तिलैया में संथाली गायन जतरा का आयोजन किया गया. मेले में लोहा से बनी सामान व लकड़ी, पत्थर की बनी हुई सामान की खूब बिक्री हुई. मेले में लोगों ने तारामाची, झूला, ब्रेक डांस, नाव, मौत का कुआं का जमकर आनंद उठाया. वहीं, खाने पीने समेत खिलौने की दुकानें सजायी गयी थी. महिलाओं ने शृंगार के सामान की जमकर खरीदारी की. कई सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते युवक व युवतियां नजर आई. हजारों की संख्या में बकरों, भेड़ों, भैंसा की बलि दी गयी. उधर, मेला में विधि व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी थी. भीड को देखते हुए बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका गया, जिससे पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़ा. प्रशासन द्वारा रात्रि के समय कई जगह लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर सीओ यामुन रविदास, एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, बुढ़ैई थाना प्रभारी रूपेश महतो, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, एसआई शकील अहमद दल बल के साथ मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद दिखे. वहीं, मेला कमिटी के सहदेव यादव, मिथलेश यादव, गुलमहाजन, दीपक यादव, मंटू यादव, सुमन यादव समेत दर्जनों की संख्या में कमिटी के सदस्य लगे रहे. हाइलार्ट्स : मेला में जतरा का किया गया आयोजन मौत का कुंआ व तारामाची समेत विभिन्न तरह के खेल-तमाशे लगे मेले में खाने-पीने व खिलौने की लगी दुकानें तीन दिवसीय नवान्न मेला संपन्न, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है