Deoghar News : आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव पहुंचे देवघर, बाबा मंदिर में की पूजा
आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली, राष्ट्रीय महासचिव डॉ सरवरी दत्ता समेत कई अन्य पदाधिकारी रविवार को देवघर पहुंचे. इ
संवाददाता, देवघर : आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली, राष्ट्रीय महासचिव डॉ सरवरी दत्ता समेत कई अन्य पदाधिकारी रविवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान देवघर आइएमए के सदस्यों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी पदाधिकारी बाबा मंदिर पहुंचे, जहां सभी ने बाबा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद सभी भागलपुर के लिए रवाना हो गये. मौके पर आइएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ धनवंतरि तिवारी ने बताया कि आइएमए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज, इस्ट जोन का सम्मेलन भागलपुर में होने जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव समेत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह, राज्य सचिव बिहार डॉ संतोष कुमार सिंह देवघर पहुंचे थे. इसके बाद बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सभी भागलपुर चले गये. मौके पर देवघर सीएस डाॅ युगल किशोर चौधरी, आइएमए के सचिव डॉ गौरीशंकर समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
